Chaitra and Shardiya Navratri are mainly celebrated in Hinduism. But do you know that apart from these Navratri also comes in Magh and Ashadh month, which is known as Gupta Navratri. According to the Hindu calendar, Gupt Navratri is starting from 2nd February 2022, Wednesday. During this 10 Mahavidyas Maa Kali, Tara Devi, Tripura Sundari, Bhuvaneshwari, Mata Chhinnamasta, Tripura Bhairavi, Maa Dhrumavati, Maa Banglamukhi, Matangi and Kamala Devi are worshipped. According to astrologers, Gupt Navratri will be celebrated this year in Ravi Yoga and Sarvarthasiddhi Yoga. It is believed that the worship of Maa Durga in these yogas yields manifold results.
हिंदू धर्म में चैत्र व शारदीय नवरात्रि प्रमुख रूप से मनाए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा माघ और आषाढ़ मास में भी नवरात्रि आते हैं, जिन्हें गुप्त नवरात्रि के नाम से जानते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी 2022, बुधवार से प्रारंभ हो रहे हैं। इस दौरान 10 महाविद्याओं मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां ध्रुमावती, मां बंगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, गुप्त नवरात्रि इस साल रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग में मनाए जाएंगे। मान्यता है कि इन योग में मां दुर्गा की उपासना का कई गुना फल प्राप्त होता है। माघ गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी 2022, बुधवार से प्रारंभ हो रहे हैं, ऐसे में घटस्थापना इस दिन ही की जाएगी। घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 10 मिनट से सुबह 08 बजकर 02 मिनट तक है।
#MaghGuptNavratri2022