#TerroristOrganization #Jaish-E-Mohammed #Sonipat #Arrested #Haryana
Sonipat Police ने Jaish-E-Mohammed Terrorist Organization के Three Helpers को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में पति-पत्नी और उनका एक और साथी भी शामिल है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी पति-पत्नी Punjab के Tarn Taran निवासी Ravi और Virendra Deep Kaur और उसके साथी Jalandhar के रहने वाले कणभ के रूप में हुई है। तीनों Fake Passport बनवाकर Forign भागने के लिए Delhi Airport जा रहे थे।