Magh Gupt Navratri 2022 Date: Gupt Navratri is starting from Wednesday, February 2, 2022. During this, nine forms of Maa Durga, Maa Shailputri, Brahmacharini, Chandraghanta, Kushmanda, Skandmata, Katyayani, Kalratri, Mahagauri, Siddhidatri will be worshipped. Along with this, ten Mahavidya deities Tara, Tripura Sundari, Bhuneshwari, Chinnamasta, Kali, Tripura Bhairavi, Dhumavati, Baglamukhi are also worshiped in a secret way in Gupt Navratri. Jyotishacharya Dr. Arvind Mishra told that this time Ravi Yoga and Sarvarthasiddhi Yoga are being formed on Gupt Navratri, due to which worship-worship of Mother Durga will yield manifold more results.
Magh Gupt Navratri 2022 Date: गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 2 फरवरी 2022 दिन बुधवार से हो रहा है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूप मां शैल पुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री की पूजा होगी है. इसके साथ ही गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्या देवियां तारा, त्रिपुर सुंदरी, भुनेश्वरी, छिन्नमस्ता, काली, त्रिपुर भैरवी, धूमावती, बगलामुखी की भी गुप्त तरीके से पूजा-उपासना की जाती है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि गुप्त नवरात्रि पर इस बार रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं, जिससे मां दुर्गा की पूजा-उपासना का कई गुना अधिक फल प्राप्त होगा. गुप्त नवरात्रि के दौरान घट स्थापना उसी तरह की जाती है जिस तरह से चैत्र और शारदीय नवरात्रि में होती है. सुबह-शाम की पूजा में मां को लौंग और बताशे का भोग लगाना आवश्यक होता है. इसके बाद मां को शृंगार का सामान जरूर अर्पित करें. सुबह और शाम दोनों समय पर दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करें. 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं..
#MaghGuptNavratri2022