#Budget2022 #PiyushGoyal #DigitalCurrency
भारत के वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बजट2022पर डिजिटल करेंसी को लेकर के सरकार की मंशा को साफ किया। राज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि RBI वैध रुप से डिजिटल करेंसी जारी करेगी। क्रिप्टोकरेंसी को सरकार कानूनन वैध रुप से नहीं मानती है।