Sanjay Chandravanshi, a tea seller, became a silver lining for the underprivileged and helpless people specially in the severe cold season after he distributed 200 blankets and arranged aid for the needy and helpless people.
मिलिए ये हैं कलयुग के दानवीर, नाम है संजय चंद्रवंशी ( Sanjay Chandravanshi)। बेचते हैं चाय (tea seller) लेकिन दिल के राजा आदमी हैं। इनकी दरियादिली के चर्चे दूर दूर तक हैं। अगर सभी इनके जैसे दानवीर हो जाएं तो देश में गरीबों का उत्थान होने में जरा भी समय नहीं लगेगा। इतिहास में कई ऐसी कहानियां सुनी और कहीं जाती है। जिसमें गरीबों और जरुरतमंदों के लिए लोगों ने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। आज भी कम ही लेकिन ऐसे लोग दुनिया में मिल ही जाते हैं।
#Bihar #TeaSeller #Underprivileged #Gaya
Gaya Bihar Chaiwala, Chaiwala Sanjay Chandravanshi, Imamganj Gaya, Chaiwala Helping the poor, : Tea seller help underprivileged in Gaya, गया बिहार चाय वाला, चायवाला संजय चंद्रवंशी, चायवाला गरीबों का मसीहा, गया में चाय बेचने वाला , Good News, Positive News, Inspirational News, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़