#UranAntiShip #BrahmosMissile #AndamanAndNicobar
भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी सफलता अपने नाम की है।अंडमान निकोबार द्वीप पर भारत ने ताकत को दर्शाने के लिए इस बार ब्रह्मोस और यूरेन एंटी शिप मिसाइल को लॉन्च किया गया है। इसकी जानकारी अंडमान निकोबार कमांड ने ट्वीट करके दी है, कमांज ने ट्वीटर में लॉन्च का वीडियो शेयर करते हुए कहा गया है, कि एएनसी नेवल कंपोनेंट द्वारा ब्रह्मोस और यूरेन एंटी-शिप मिसाइलों का सफल प्रक्षेपण किया गया है। जो कि हमारे द्वीपों की रक्षा के लिए हमारी क्षमताओं को दर्शाता है