छतरपुर. यहां के दो बच्चों को ऑनलाइन फ्री फायर गेम की ऐसी आदत लगी कि वे अपने घर में ही चोरी करने लगे। इन बच्चों की उम्र 12 और 16 साल है। गेम के लिए मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए बच्चों ने घर से 20 हजार की चोरी कर ली। एक बच्चे ने मां का सोने का हार और पिता की सोने की चेन चुरा ली। मोबाइल खरीदने के लिए उनका गहने बेचने का प्लान था। परिवारवालों का जब तक पता चला, तब तक बच्चे मोबाइल में 14 हजार का रीचार्ज करा चुके थे।