भारत में बसंत ऋतु का स्वागत विद्या की देवी सरस्वती की अराधना (Saraswati Puja) से की जाती है। सरस्वती पूजा का ना सिर्फ पौराणिक महत्व है बल्कि मान्यता है कि मां सरस्वती की विधिपूर्वक अराधना कल्याणकारी फल देती है। क्या है सरस्वती पूजा की तिथि और मुहूर्त और किस विधि से की जानी चाहिए अराधना, जानिए जनसत्ता की इस खास पेशकश में.