At present, Pakistan Super League ie PSL is being played in Pakistan, in which legendary players from all over the world have participated. But in this league, two former captains of Pakistan have been seen fighting with each other. This clash has been seen between 2017 Champions Trophy winning captain Sarfaraz Ahmed vs Salman Butt. In fact, Sarfaraz Ahmed is currently going through his bad phase where he is not even getting a place in the Pakistan team, while in PSL he has been seen losing you to fellow players.
पकिस्तान में इस वक़्त पाकिस्तान सुपर लीग यानी की पी.एस.एल खेला जा रहा है जिसमे दुनियांभर के दिग्गज खिलाड़ियों ने शिरकत की है। लेकिन इस लीग में दो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आपस में भिड़ते दिखाई दिए है। ये भिड़ंत 2017 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान सरफ़राज़ अहमद बनाम सलमान बट्ट के बीच देखी गई है। दरअसल में सरफ़राज़ अहमद फिलहाल अपने ख़राब दौर से गुज़र रहे है जहा उन्हें पाकिस्तान की टीम में भी जगह नहीं मिल रही है तो वहीं पी.एस.एल में उन्हें साथी खिलाड़ियों पर आप खोते हुए देखा गया है।
#SarfarazKhan #PSL #SalmanButt