पाकिस्तानी सेना के लिए काल बन चुके बलूच विद्रोहियों ने बलूचिस्तान प्रांत में पांजगुर और नूशकी इलाके में फ्रंटियर कोर और सेना के एक ठिकाने पर भीषण हमला किया है। बलूच विद्रोहियों का दावा है कि इस हमले में 100 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान की ओर से सच पर झूठ का पर्दा डालने की कोशिश की गई है। यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि दोनों ही जगहों पर बलूच विद्रोहियों के हमले को विफल कर दिया गया है।