#Snowfall #Uttarakhand #Champawat
एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों मे भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम खासा बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग की ओर से नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंहनगर जैसे जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। बारिश के चलते ठंड में जबर्दस्त इजाफा होगा। चंपावत जिले में बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिले हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिले में कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में लिपटे हुए हैं। मौसम के लिहाज से आने वाले कुछ दिन मुश्किल भरे रहेंगे