टोयोटा हाईलक्स इस साल भारतीय कार बाजार में सबसे बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक है और पिछले महीने पिकअप वाहन का अनावरण किया गया था। अब ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसकी बुकिंग अस्थाई रूप से बंद कर दी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 14 दिन पहले शुरू की थी लेकिन बढ़ती मांग के चलते अब इसे अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. इसके बारें में जाननें के लिए यह वीडियो देखें.
#ToyotaHilux #ToyotaIndia #Toyota
अधिक पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/toyota-hilux-pickup-truck-booking-stopped-temporarily-know-reason-details-020399.html