Farhan Akhtar Shibani Dandekar: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर, 21 फरवरी को शिबानी दांडेकर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे। फरहान के पिता और जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने शादी की तारीख की पुष्टि की है। मॉडल और आईपीएल होस्ट शिबानी दांडेकर उस वक्त विवादों में आईँ थीं, जब उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती का पक्ष लिया था। शिबानी के कई बिकनी शूट भी हंगामा मचा चुके हैं। इसके अलावा शिबानी, फिल्मों में भी नजर आ चुकी है...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...