Sanmandra village: छत्तीसगढ़ के सनमंदरा गांव में निवासियों की हो रही दुर्दशा। contaminated water
#Viral #Sanmandravillage #Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सनमांद्रा गांव के निवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए ढेरों समस्याओं से आए दिन जूझ रहे हैं। पानी की किल्लत के चलते लोग दूषित पानी का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं। गांव वालों के पास पीने का स्वच्छ पानी मिलने का कोई स्रोत नहीं है, गंदे पानी का सेवन करने के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। यही नहीं गांव में पक्की सड़क न होने के कारण लोगों को पथरीले रास्ते का भी