आगरा, 7 फरवरी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरा जोर लगा रहे हैं। नेताओं का विपक्षी दलों पर आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच आगरा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो हैरान करने वाला है। दरअसल, बाह विधानसभा क्षेत्र में एक सभा के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन ने पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा को तमाचा दिखा दिया, जिससे वह सहम गए। यह देखकर उनके ठीक बगल में बैठे अखिलेश यादव हंस पड़े और माहौल को हल्का करने की कोशिश की।
Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/agra/watch--president-in-agra/articlecontent-pf406632-662798.html