#UPELECTIONS #AtalJi #Elections2022 #Votekaro
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसके लिए पार्टी अपने दिवंगत नेताओं के द्वारा किए गए कार्यों के अलावा उनके नाम को भी जमकर भुनाती हुई दिख रही है। चाहे वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हो या फिर पूर्व सीएम कल्याण सिंह। लेकिन इन चुनावी शोरगुल में भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी का गांव बटेश्वर अपनी बदहाली की कहानी खुद ही बयां कर रहा हैं। केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार होने के बावजूद पूर्व पीएम के गांव में न तो पक्की सड़क है न ही कोई स्कूल। स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए भी आसपास के दूसरे गांवों पर निर्भर होना पड़ता है। राज्य सरकार ने वाजपेयी के गांव में एक कन्या महाविद्यालय और पूर्व पीएम का म्यूजियम बनाने की घोषणा जरूर की है। लेकिन धरातल पर सिवाय घोषणा के कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।