#Delhi #NarelaIndustrialArea #BuildingCollapsed
दिल्ली के एनआईए इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गई जिसमें कुछ बच्चों समेत चार-पांच लोग फंसे हैं। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो यह पता चला कि नरेला थाना क्षेत्र में आने वाली ये इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा है, जिसमें 300-400 फ्लैट हैं। पुलिस के साथ ही यहां तीन जेसीबी मशीन, एक हाईड्रा और दो एंबुलेंस पहुंचीं और राहत बचाव का कार्य शुरू किया