स्वर कोकिला लता मंगेशकर इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. उनके जाने के गम से अभी तक उनके फैंस बाहर नहीं आ पाए हैं. लता दीदी के निधन के बाद से पूरे बॉलीवुड में मातम सा छा गया है. हर कोई उनके जाने से दुखी है. कई बॉलीवुड सितारों ने लता दीदी को श्रद्धांजलि दी है और उनके साथ बिताए समय को याद किया है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खानने भी लता मंगेशकर को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लता दीदी का आइकॉनिक गाना गाया है. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Swara Kokila Lata Mangeshkar has left this world saying goodbye. His fans have not yet come out of the grief of his departure. After the death of Lata didi, there has been a mourning in the entire Bollywood. Everyone is saddened by his departure. Many Bollywood stars have paid tribute to Lata didi and remembered the time spent with her. Bollywood's Bhaijaan Salman Khan has also paid tribute to Lata Mangeshkar in his own style. He has sung the iconic song of Lata didi. Whose video he shared on social media.
#SalmanKhan #LataMangeshkar