यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है... दूसरे चरण के वोटिंग के दौरान भी आरोप प्रत्यारोप और कटाक्षों का सिलसिला जारी है.. यूपी के सियासी पारे को कर्नाटक का हिजाब विवाद और बढ़ाता जा रहा है...यहां कई सीटों पर चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने हिजाब पहनकर कालेज जाने का समर्थन करते हुए... हिजाबी के प्रधानमंत्री बनने का ट्वीट किया तो उस पर जबर्दस्त पलटवार हुआ है... सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि यह देश संविधान के हिसाब से चलेगा नहीं कि शरीयत के हिसाब चलेगा।