Bollywood Breakups: यूं तो बॉलीवुड की लव स्टोरी (Bollywood Love Story) अक्सर सुर्खियों में रहती है.... चाहे वह बड़ा स्टार हो या फिर छोटा... यदि उसका कोई पार्टनर है तो वह गॉसिप का विषय जरूर बनता है..... यही वजह है कि इनके प्रेम कहानियों से ज्यादा इनके ब्रेकअप के चर्चे होते है.... तो आइए हम आपको ऐसे ही जोड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके प्यार और ब्रेकअप काफी चर्चा में रहे....तो वहीं कुछ ने अपने एक्स पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है.....