'गोल्ड मैन' के नाम से मशहूर Bappi Lahiri की Gold पहनने के पीछे थी खास वजह | NN Bollywood

NN Bollywood 2022-02-16

Views 4

बॉलीवुड में डिस्को और रॉक म्यूजिक लाने वाले लेजेंड्री सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) के निधन से देश में शोक की लहर है. कई गानों को अपनी आवाज दे चुके और कई गानों को अपना संगीत दे चुके बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) की एक पहचान और भी है. बप्पी लहरी को गोल्ड मैन कहा जाता था क्योंकि वह हमेशा ही सोने यानी गोल्ड से लदे नजर आते थे. बप्पी लहरी की पहचान में उनके सोने का भी खास रोल था. किसी भी उम्र के लोग हों वो बप्पी लहरी को याद करते हैं तो एक सोने से लदे हुए शख्स का ही चेहरा सामने आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) को इतना सोना पहनने की इंस्परेशन कहां से मिली
#BappiLahiri #NNBollywood

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS