छोटे पर्दे का जाना-माना कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लोगों के बीच इतना फेमस हो गया है कि अगर आप दुखी हैं और अपना मूड चेंज करना चाहते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले यही शो आता है. लेकिन इस शो में हंसी-मजाक के साथ-साथ कई बार खुलासे भी होते रहते हैं. इस बीच हाल ही में एक खुलासा लोगों के बीच चर्चा में आ गया है, जब शो में शार्क टैंक के सभी जज पहुंचे थे. इस दौरान नमिता थापर (Namita Thapar) ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी थी. उनका ये बयान सुनकर हर कोई हैरान है. जिस बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
#TheKapilSharmaShow #AmitabhBachchan #NamitaThapar #VineetaSingh #AnupamMittal #SharkTankIndia #SharkTankIndiaJudges #SharkTankIndiaJudgesNetWorth #AmitabhBachchanUpcomingMovies #AmitabhBachchanInstagram #AmitabhBachchanFacebook