अब स्टेडियम में बैठकर देख सकते हैं मैच: Sourav Ganguly

NewsNation 2022-02-18

Views 189

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 (IND vs WI T20) मुकाबले चल रहे हैं. जिसका पहला मैच कल शाम ईडन गार्डन (Eden Garden Stadium) में खेला जा चुका है. पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. लेकिन अगर बात करें मुकाबलों की तो आपको बता दें अभी तक दर्शक सभी मुकाबले घर से ही देख रहे थे.लेकिन अब BCCI ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज T20 (IND vs WI T20) तीसरे मुकाबले में दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकते हैं. इसके लिए एक बार में BCCI ने 20,000 लोगों को एक साथ बैठने की अनुमति दी है. अब दर्शक मैच का लुफ्त मैदान में बैठकर ले सकते हैं.
#SouravGanguly #BCCI #INDVsWIT20
 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS