#Panipat #Shot #Gun Suicide
Panipat में Samalkha कस्बे के Village Jaurasi Khas में Thursday देर रात एक व्यक्ति को अचानक गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत व्यक्ति के पास पहुंचे और देखा कि उसके पेट से खून निकल रहा है व एक मांस का बड़ा टुकड़ा भी पेट से बाहर निकल गया है। उसके पास डोगा गन थी। खून से लथपथ हालत में परिजन उसे तुरंत नजदीकी समालखा सीएचसी सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।