ग्वालियर. यहां अखंड भारत हिंदू एकता संगठन के पदाधिकारी हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने वीडियो फुटैज के आधार पर 4 लोगों को चिंहित किया है। मामले में संज्ञान लेते पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज अधिनियम की धारा के तहत 1 नामजद और 3 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।