राहुल शर्मा, भोपाल। सीहोर के पास पिपलिया मीरा गांव में जयश्री गायत्री फूड फैक्टरी से निकल रहे केमिकल मिले पानी से ग्रामीणों की सेहत पर असर पड़ रहा है। गांव के लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं। हालत यह है कि गांव के एक 20 साल के युवक की दोनों किडनियां फेल हो गई हैं। ग्रामीण इसकी शिकायत 5 साल से अफसरों से कर रहे थे, पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद ग्रामीणों ने हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) का दरवाजा खटखटाया।