Bollywood actor Vikrant Massey has tied the knot with his girlfriend Sheetal Thakur in Mumbai. Photos of Vikrant and Sheetal's wedding have surfaced. Sheetal is looking gorgeous in a red wedding dress. Vikrant is wearing a white sherwani. Both are looking very happy in the pictures.Before marriage, a video of Vikrant Massey and Sheetal's Haldi Ceremony has surfaced, in which both are seen dancing fiercely. Vikrant and Sheetal are dating each other since 2015. Both got engaged in 2019.A day before the wedding i.e. on February 17, both of them have a turmeric ceremony. In which this couple is seen dancing on the song 'Desi Girl'. It can be seen in the video that Sheetal has carried a yellow colored lehenga, in which she is looking very beautiful. The guests who came to the ceremony are showering flowers on both of them. Both are looking very happy in this video.On February 14, Valentine's Day, both of them had a court marriage in their Versova house. Today this couple has tied the knot with full customs. Only a few people and special friends attended this wedding.
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर के साथ मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए हैं. विक्रांत और शीतल की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. शीतल लाल रंग के शादी के जोड़े में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. विक्रांत ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है. तस्वीरों में दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं.शादी से पहले विक्रांत मैसी और शीतल की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। विक्रांत और शीतल एक दूसरे को 2015 से डेट कर रहे हैं. 2019 में दोनों ने सगाई कर ली थी।शादी से एक दिन पहले यानि 17 फरवरी को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई है। जिसमें ये जोड़ा 'देसी गर्ल' गाने पर डांस करते दिख रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि शीतल ने पीले रंग का लहंगा कैरी किया है, जिसमें वह बेहद खूबसबरत लग रही हैं। सेरेमनी में आए मेहमान दोनों पर फूल बरसा रहे हैं। इस वीडियो में दोनों बहुत खुश लग रहे हैं।14 फरवरी वेलेन्टाइन डे के दिन अपने वर्सोवा के घर में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. आज ये कपल पूरे रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गया है. इस शादी में गिने-चुने लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए.शीतल और विक्रांत 2015 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सालों से रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रोका किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत 4 फिल्में 'लव हॉस्टल', 'मुंबईकर', फॉरेंसिक और यार जिगरी में नजर आने वाले हैं.
#VikrantMassegSheetalThakurWedding