The country's most popular religious serial 'Ramayana' is still fresh in the minds of people. The audience has not been able to forget all the characters of the show till date. Everyone is convinced of Deepika Chikhaliya's acting, who plays the role of Mata Sita. Deepika has also retained the love she has received for this character. Very active on social media, Deepika keeps her fans in touch with her life. Recently she shared how she keeps herself so fit.'Sita' mother of 'Ramayana' keeps herself quite fit at this stage of age. Deepika often shares pictures on her Instagram account. Sometimes she is seen sweating in the gym, sometimes practicing yoga. In her Insta story, Deepika Chikhaliya is seen doing pushups on the pole. Fans are getting quite impressed after seeing Deepika's so much attention on fitness.
देश के सबसे पॉपुलर धार्मिक सीरियल 'रामायण' आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। शो के सभी किरदारों को दर्शक आजतक भुला नहीं पाए हैं। माता सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया की एक्टिंग के सभी कायल हैं। दीपिका ने भी अपने इस किरदार को मिले प्यार को बरकरार रखा है। सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव दीपिका फैंस को अपनी जिंदगी से रूबरू कराती रहतीं हैं। हाल ही में उन्होंने शेयर किया कि वो खुदको कैसे इतना फिट रखती हैं।'रामायण' की 'सीता' माता खुद को उम्र के इस पड़ाव में काफी फिट रखतीं हैं। दीपिका अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करतीं रहतीं हैं। कभी वो जिम में पसीना बहाती नजर आतीं हैं, तो कभी योगा प्रैक्टिस करतीं। अपनी इंस्टा स्टोरी में दीपिका चिखलिया पोल पर पुशअप करतीं नजर आ रहीं हैं। फिटनेस पर दीपिका का इतना ध्यान देखकर फैंस काफी इम्प्रेस हो रहे हैं।
#RamayanSitaGymWorkoutVideo