#UPElection2022 #SecondPhase #VoteKaro
उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर रविवार को मतदान होगा। इस चरण में 11 ऐसे विधायक भी मैदान में हैं जिनकी उम्र पिछले पांच साल में या तो ज्यादा बढ़ गई या जरूरत से कम रह गई। एक विधायक तो ऐसे हैं जिनकी उम्र पांच साल में दो साल घट गई है। वहीं, एक विधायक की उम्र में पांच साल में 12 साल का इजाफा हुआ है