These days hyaluronic acid is very popular for hair care. Women are choosing to use ultra hydrating and sealing hyaluronic acid for hair care. But do you know the right way to use hyaluronic in hair and the advantages and disadvantages of using it. Let's know the right way to use hyaluronic acid in hair care routine.According to beauty experts, using hyaluronic acid makes hair soft and silky. You can use hyaluronic acid twice a week. Using hyaluronic in your hair daily can also damage your hair. Use hyaluronic acid in your hair only if you are troubled by dry and frizzy hair. Hyaluronic acid is not a new acid, this acid is used in many hair care and skin care products including shampoos, conditioners.
इन दिनों बालों की देखभाल के लिए हयालूरोनिक एसिड काफी पॉपुलर है। हेयर केयर के लिए महिलाएं अल्ट्रा हाइड्रेटिंग और सीलिंग हयालूरोनिक एसिड का यूज करना पसंद कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों में हयालूरोनिक को यूज करने का सही तरीका और यूज करने के फायदे, नुकसान। आइए जानते हैं हेयर केयर रूटीन में हयालूरोनिक एसिड को उपयोग करने सही तरीका। ब्यूटी एक्सपर्ट के अनुसार हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल करने से बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाते है। आप हफ्ते में दो बार हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना बालों में हयालूरोनिक यूज करने से आपके बाल खराब भी हो सकते है। अगर आप ड्राई और फ्रिजी बालों से परेशान है तो ही बालों में हयालूरोनिक एसिड का यूज करें। हयालूरोनिक एसिड कोई नया एसिड नही है इस एसिड का इस्तेमाल शैंपू, कंडीशनर समेत कई हेयर केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट में यूज किया जाता है।
#HyaluronicAcidForHair