Russia-Ukraine Conflict: रशियन राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के दो प्रांतों डोनेटस्क (Donetsk) और लुहान्स्क (Luhansk) को आजाद देश घोषित कर दिया और यूएस प्रेसीडेंट (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) समेत सारा नाटो (NATO) बस निंदा करता रह गया। पिछई कई दिनों में रूस (Russia) अपनी सेना का जमावड़ा यूक्रेन की सीमा पर कर रहा था, तब भी अमेरिका (USA), ब्रिटेन (Britain) और फ्रांस (France) समेत तमाम पश्चिमी ताकतें, गंभीर परिणाम की चेतावनी भले दे रही हों, मगर रूस को रोकने के लिए कुछ कर नहीं रही थीं। दरअसल नाटो की खामोशी की बड़ी वजह रूस के वो महाविनाशक हथियार (Weapon of Mass Distraction) हैं, जिनमें हाइपरसॉनिक मिसाइलों (Hypersonic Missiles) और पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों (Fifth Generation Fighter Aircraft) समेत परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बी (Nuclear Submarine) और विशाल एयरक्राफ्ट कैरियर (Aircraft Carrier)तक शामिल हैं। तबाही के इन्हीं रूसी ब्रहास्त्रों पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...