#Rewari #SpaCenter#Haryana #Raid #Police #Prostitution
Rewari में Prostitution का धंधा अपने पैर पसार रहा है। जिसपर शिकंजा कसने के लिए पिछले कुछ दिनों से Rewari Police भी लगातार Raid कर रही है। सोमवार को भी DSP hansraj के नेतृत्व में Decent Spa Center पर Raid की गई।जहां से पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 5 को काबू किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।पुलिस को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड पर स्थित डीसेंट स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार किया जाता है।