#RussiaUkraineConflict #Firozabad #GlassIndustry
फिरोजाबाद में कोरोना काल के बाद पटरी पर लौट रहे कांच निर्यातकों की परेशानी फिर से बढ़ गई हैं। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही तनातनी से यूरोपियन बाजार से स्थानीय कांच उद्योग जगत को बड़ा झटका लगा है।बता दे कि जनवरी-फरवरी में यूरोप के बाजार से 1200 करोड़ का ऑर्डर हासिल करने वाले कांच निर्यातक व कारखानेदार इस बार निराश हैं। फिरोजाबाद के फैंसी कांच उत्पादों की अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैड के अलावा चेक गणराज्यों यूरोप के कई देशों में अच्छी-खासी डिमांड है। करीब 70 से अधिक देशों में अपने कलात्मक कांच उत्पादों की धाक जमा चुके फिरोजाबाद के कांच कारोबारी साल के शुरूआती माह जनवरी-फरवरी के दौरान अच्छे खासे आर्डर मिलने की उम्मीद में थे। मगर दोनों देशों के बीच हालत बिगड़ने से फिरोजाबाद का कांच निर्यात कारोबार चरमराने लगा है