#RussiaUkraineCrisis #RussiaUkraineStandOff #RussiaDeclaresWarOnUkraine #Russia #Ukraine #RussiaUkraineConflict #Nataliya Kozhenova यूक्रेन और रूस के बीच जंग के हालातों ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. इस वक्त ये मामला सबसे ज्यादा चर्चा में है. हर जगह बस यूक्रेन और रूस पर सबकी नजरें टिकी हुई है....और ऐसे में हम आपके लिए यूक्रेन के बारे में कुछ नया ना लाए भला ये कैसे हो सकता है.....तो ऐसे में आज हम बॉलीवुड में यूक्रेनियन एक्ट्रेस पर बात कर रहे हैं. यह यूक्रेनियन एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि गंदी बात फेम एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova हैं....