इंदौर. पुलिस दस दिन से ड्राइवर कृष्णेंद्र (driver krishnaendra) उर्फ बबलू को लापता समझ तलाश कर रही थी। जांच में उसकी हत्या का खुलासा हुआ है। बाणगंगा थाना पुलिस ने उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सोनू को हिरासत में लिया है। उसी ने कृष्णेंद्र की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी पत्नी ने दो युवकों की मदद से पति की हत्या की। हत्या के बाद हाथ-पैर काटकर फिकवा दिए थे। धड़ को उसने उसी घर में गाड़, जिसमें वह रहती है। पुलिस ने 25 फरवरी को घर में खुदाई कर धड़ को निकाल लिया है। पत्नी ने दाल-बांटी में नींद की गोलियां मिलाकर पति को खिलाई थी। इसके बाद पति की हत्या कर दी। हत्या में उसका बेटा भी शामिल था।