रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में निंदा प्रस्ताव पास किया गया। लेकिन भारत ने इससे खुद को दूर रखा। भारत ने इसमें वोटिंग नहीं की। चीन और यूएई ने भी वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। भारत ने अफसोस जताते हुए कहा कि- दोनों देशों ने कूटनीति का रास्ता जल्दी छोड़ दिया। india did not participate voting against russia un security council condemnation motion
#RussiaUkraineCrisis #Ukraine #Russia