#HaryanaGirl #Ukraine #Russia #War #OperationGanga #RussiaAttackOnUkraine
युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो चुकी Ukraine's capital Kyiv से हर कोई बाहर निकलना चाहता है। Indians stranded in Ukraine की स्वदेश वापसी के लिए Modi Government ने Operation Ganga चलाया है। यूक्रेन से हर भारतीय वर्तमान में अपने देश लौटना चाह रहा है। हर पल मौत के मंडराते साए के बीच भारत की एक बेटी ने यूक्रेन छोड़ने से मना कर दिया है। यूक्रेन के एक सिपाही की पत्नी और तीन बच्चों को संभाल रही है। 17 साल की छात्रा का कहना है कि वे फौजी की बेटी है। सिपाही के घर में काफी समय से किराए पर रूम लेकर रह रही है।