धार, 28 फरवरी। मध्य प्रदेश के धार जिले की कुक्षी तहसील के ग्राम अंबाड़ा में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें बाइक को बचाने में चक्कर में बोलेरो आठ बार पलटते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो ने सात लोगों को अपनी चपेट में लिया, जिनमें से दो की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।