मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में चौरागढ़ मंदिर की मान्यता है कि यहां त्रिशूल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं..... विंध्याचल पर्वत पर विराजमान बाबा भोले नाथ यहां भक्तों की हर मुराद पूरी करते है....होशंगाबाद जिले के पचमंढी में बना चौरागढ़ मंदिर देश ही नहीं दुनिया में अपनी पहचान रखता है......