#Rohtak #DoubleMurder #RitualiVillage #Shot
Rohtak का Village Rituli बुधवार शाम को गोलियों की आवाज से दहल गया। Miscreants ने गांव के CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर पैसे लेने आए गांव के युवक को Shot मार दी। फरार हो रहे बदमाशों को गांव के बुजुर्ग ने ललकारा और एक युवक पर लिपट गया। बदमाशों ने उसे भी गोली मार कर मौत के घात उतार दिया। रिटौली में डबल मर्डर की सूचना से पुलिस भी दहल गई। SP उदय सिंह मीणा और ASP हेमेंद्र कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और जांच में लगे पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।