कोरियोग्राफर ने क्यों की थी अमिताभ बच्चन की पिटाई, कैसे मिली बिग बी को ज़ंजीर?

Jansatta 2022-03-03

Views 34

When Amitabh Bachchan was beaten: बॉलीवुड (Bolywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज भले ही सदी का महानायक (Super Star of Millennium) कहा जाता हो, मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब डांस स्टेप (Dance Steps) सही से ना कर पाने की वजह से उन्हें छड़ी से मार खानी पड़ी थी। सिर्फ इतना ही नहीं मार खाने के बाद बिग बी (Big B) ने डर के मारे ये बात किसी से नहीं बताई कि कहीं ऐसा करने पर उन्हें फिल्म से हाथ ना धोना पड़ जाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS