#Hisar #Haryana #Russia #Ukraine #Kyiv #Pakistan #Embassy #Border #India
Haryana के Hisar के Azad Nagar निवासी Ankit ने Friendship की एक नई मिसाल पेश की है। Ukraine की Kyiv University में linguistic course की पढ़ाई कर रहे अंकित ने russia ukraine War के दौरान hasty के बीच Pakistan की Maria काे सकुशल Pakistani Embassy तक पहुंचाकर इंसानियत का परिचय दिया है। इस कार्य और जज्बे को देखकर पाकिस्तानी दूतावास भी हैरान रह गया उन्होंने अंकित का स्वागत किया और उन्हे romania border तक भी सुरक्षित पहुंचाया।