#Rajasthan #Bikaner #RescueTheBull
राजस्थान के बीकानेर में नोखा शहर की रोड़ा रोड़ इलाके में एक अजीबोगरीब वाक्य सामने आया रोड़ा रोड पर बने मकान में एक सांड ना केवल घर में घुस गया बल्कि वह सीढ़ियों के रास्ते दो मंजिल ऊपर छत पर चढ़ गया। लोगों देखकर सांड भागने लगा। लोगों ने उसे उतारने के कई प्रयास किए, लेकिन नाकामयाब रहे।इसके बाद सांड को उतारने के लिए क्रेन का उपयोग किया गया। वहीं सांड की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे क्रेन से बांधा गया और नीचे उतारा गया। इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।