There is hardly any house in India where onion is not used. People use it from tempering to salad. Its demand increases even more in summer, because people use it to avoid heatstroke. Onion also works like a panacea in curing many diseases. But in this article today we are going to tell you the benefits of onion water, not onions. Yes, so let's know.
भारत का शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां प्याज का इस्तेमाल नहीं होता होगा. तड़का लगाने से लेकर सलाद तक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. गर्मियों में इसकी डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि लोग लू से बचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. प्याज कई बीमारियों को ठीक करने में भी रामबाण की तरह काम करती है. लेकिन इस आर्टिकल में आज हम आपको प्याज नहीं बल्कि, प्याज के पानी से होने वाले फायदे बताने जा रहे हैं. जी हां, तो चलिए जानते हैं.
#OnionJuice #OnionWaterBenefits