मेरठ, 05 मार्च: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां दौराला स्टेशन पर रुकते ही सहारनपुर-दिल्ली पैसेंज ट्रेन में अचानक से आग लग गई। आग और धूआं निकलता देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया और पैसेंजर ट्रेन में बैठे सभी यात्री बाहर निकल आए। हालांकि, गनीमत यह रही कि आग की चपेट में कोई यात्री नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और अधिकारी आग लगने के पीछे के कारणों की जांच कर रहे है।