According to the rumours, nothing is going well between TV actress Charu Asopa and Rajeev Sen these days. Recently, Sushmita Sen's brother Rajiv Sen uploaded a photo of daughter Gianna on YouTube. Along with this, Rajiv was seen saying that for how long he has not met his daughter and he is missing her a lot.
अफवाहों की मानें तो आजकल टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और राजीव सेन के बीच कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने बेटी जियाना की एक फोटो यूट्यूब पर अपलोड की थी. इसके साथ ही राजीव को यह कहते देखा गया था कि कितने समय से वह अपनी बेटी से नहीं मिले हैं और उसे वह काफी मिस कर रहे हैं.
#Charuasopa #Rajeevsen #Breakup