यूके आधारित कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई 2022 MG ZS EV को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को एक नई ज्यादा पावरफुल बैटरी और बढ़ी हुई रेंज के साथ पेश किया है। MG Motor ने इस कार को कुल दो वेरिएंट Excite और Exclusive में उतारा है। जहां इसके Excite वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/new-2022-mg-zs-ev-launched-in-india-price-features-range-details-020786.html