कबाब( kebaab) को रुमाली रोटी के साथ खाना हिंदुस्तान में अक्सर पसंद किया जाता है. कोई भी त्योहार में कबाब हमेशा स्नैक्स के रूप में एक दम फिट बैठता है. शामी कबाब, गलौटी कबाब, हराभरा कबाब कुछ फेमस कबाब हैं. लोग कबाब खाने के खूब शौकीन होते हैं. इस होली अगर आप शाकाहारी हैं और कबाब के शौक़ीन हैं तो चलिए बताते हैं हरा भरा कबाब बनाने की रेसेपी. आप इसे अपने घर की पार्टी के मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं.
#health #newsnationtv #harabhrakabaab #lifestylevideo