अमिताभ बच्चन से लेकर एकता कपूर तक, जानिए किसका किस रत्न पर है विश्वास।

Jansatta 2022-03-08

Views 1

अजय देवगन (Ajay Devgn) एक नहीं बल्कि दो-दो रत्नों को पहनते हैं। एक पुखराज और दूसरों मोती। बिगबी (Amitabh Bachchan) की ज़िंदगी मे एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी थीं, और कर्ज बढ़ने लगा था। उस समय उन्हें नीलम पहनने की सलाह मिली। बस फिर क्या था, अमिताभ बच्चन ने उसी वक़्त से नीलम धारण किया और उनकी गाड़ी भी चल पड़ी। सलमान (Salman Khan) जब छोटे थे तो उनके पिता और लेखक सलीम खान (Salim Khan) फ़िरोज़ा पहनते थे। सलमान के बड़े होने पर सलीम ने जन्मदिन के मौके पर सलमान को भी फ़िरोज़ा गिफ्ट किया। तब से भाईजान भी फ़िरोज़ा जड़े ब्रेसलेट के बिना कोई काम नहीं करते हैं। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का भी नगों पर अटूट विश्वास है, इसलिए वो कभी भी अपने हाथ से पुखराज की अंगूठी को अलग नहीं होने देतीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS