Police ASI Arrested Taking Bribe In Yamunanagar|रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार समेत हरियाणा की खबरें

Amar Ujala 2022-03-08

Views 3.2K

#Yamunanagar #Bribe #ASI #Police #Vigilance -
YamunaNagar के Jagadhri थाना budhiya के ASI Anil Kumar को 10 thousand bribe लेत vigilance की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पति पत्नी में हुए झगड़े की सहमति बनने के बाद भी एएसआई पति को तंग कर रहा था। इस मामले में शिकायतकर्ता कृष्णलाल ने बताया कि गत 2 मार्च को उनकी पत्नी से उनके झगड़े को लेकर 112 हेल्पलाइन पर कॉल गया। जिसके बाद तकरीबन रात 12 बजे 112 हेल्पलाइन ने उन्हें व उनके परिजनों को बुढ़िया थाने में पहुंचाया।इसके बाद थाने में पहुंचकर शिकायतकर्ता कृष्णलाल का उनकी पत्नी के साथ समझौता हो गया। लेकिन उसके बाद भी उनके ऊपर बड़ी रकम का दवाब बनाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form